इंडियन आर्मी और BSF में क्या है अंतर?
इंडियन आर्मी और BSF दोनों की देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं.
लेकिन कई लोग दोनों के बीच अंतर नहीं समझ पाते और एक ही समझ बैठते हैं.
आर्मी और BSF भले ही सीमा की निगरानी करते हैं, पर इनका काम अलग-अलग है.
आर्मी का काम युद्ध करना है, जबकि BSF शांतिकाल में सीमा की रखवाली करता है.
बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल पैरामिलिट्री कैटेगरी का बल है.
इंडियन आर्मी देश के साथ यूएन मिशन में भी सेवाएं देती है.
BSF मुख्य तौर पर भारत-पाक और भारत-बांग्लादेश बॉर्डर की निगरानी करता है.
आर्मी के जवानों को बीएसएफ के मुकाबले अधिक सुविधाएं मिलती हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें