Emergency Fund बचत का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जानिए क्यों? 

Moneycontrol News August 28,  2024

By Roopali Sharma

पैसों की कब और कहां जरूरत पड़ जाए, इसके बारे में कोई नहीं जानता

यही वजह है कि हम सभी इस तरह की जरूरतों के लिए कुछ पैसा बचाकर रखते हैं

आज हम यहां इमरजेंसी फंड के बारे में जानेंगे कि आखिर ये होता क्या है, ये इतना जरूरी क्यों है और इसकी कब जरूरत पड़ सकती है?

इमरजेंसी फंड एक कैश रिजर्व फंड है जिसे खासतौर पर अचानक आने वाले खर्चों या फाइनेंशियल इमरजेंसी के लिए अलग और सुरक्षित रखा जाता है

इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल किसी भी छोटे या बड़े अनियोजित बिल या पेमेंट के  लिए किया जा सकता है जो आपके नियमित खर्च का हिस्सा नहीं होते हैं

इमरजेंसी फंड  आपके मासिक खर्च का 6 गुना होनी चाहिए. अगर आपका मासिक खर्च 50 हजार है तो यह फंड 3 लाख हो

इमरजेंसी फंड का पैसा सेविंग अकाउंट में नहीं रखें. इसे लिक्विड फंड में रखने से ज्यादा ब्याज भी मिलेगा

इस बात का खास ध्यान रखें कि इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल सिर्फ इमरजेंसी में ही होना चाहिए. किसी भी गैर-जरूरत या शौक के लिए इस फंड में से एक भी रुपया  नहीं निकलना चाहिए