चिकन-मटन से भी महंगी है ये बरसाती सब्जी

क्या आपने कभी फुटकुन सब्जी का नाम सुना है?

ये नाम सुनकर आप भी शायद चौंक गए होंगे.

बता दें ये बरसात में मिलने वाली एक सब्जी है.

इसे लोग रुगड़ा, बाटा और छाता छत्तू भी कहते हैं.

ये बरसात में मात्रा 2 महीने के लिए बाजार में आती है.

झारखंड के लोग इस सब्जी को बड़े चाव से खाते हैं.

आपको बता दें इसकी कीमत ₹300 प्रति किलो है.

साफ किया फुटकुन लगभग ₹800 प्रति किलो बिकता है.

बरसात के मौसम में लोग जमकर इसका लुत्फ उठाते है.