क्या है गैस्ट्रिक स्लीव सर्जरी? जो मिनटों में कम कर देता है मोटापा
वर्ल्ड ओबेसिटी फेडरेशन की मानें तो 2035 तक आधी आबादी मोटापे से ग्रसित हो सकती है.
यानी, करीब 4 अरब लोग इस समस्या से जूझ सकते हैं.
हालांकि, मोटापा कम करने के लिए लोग योगा और जिम का सहारा ले रहे हैं.
इसके अलावा कई लोग सर्जरी के माध्यम से अपना मोटापा कम कर रहे हैं.
इन्ही सर्जरी में से एक गैस्ट्रिक स्लीव है, जो मोटापे को दूर करती है.
गैस्ट्रिक स्लीव एक प्रकार का बेरिएट्रिक सर्जरी ऑपरेशन है.
ये आपके पेट के आकार को कम करने का काम करता है.
इसके जरिए पेट का करीब 80 फीसदी हिस्सा हटा दिया जाता है.
डॉक्टरों के मुताबिक, इस सर्जरी में कम से कम 55 से 60 मिनट लगते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें