क्या हैं 

जेनेरिक दवाएं?

Rohit Jha/Business

सबसे पहले जानते हैं कि जेनेरिक दवाइयां क्‍या होती हैं?

कंपनियां बीमारियों के इलाज के लिए किए गए शोध के आधार पर सॉल्‍ट बनाते हैं

इसे गोली, कैप्‍सूल या दूसरी दवाइयों में तब्‍दील कर दिया जाता है

एक ही सॉल्‍ट को अलग-अलग कंपनियां अलग नाम और कीमत पर बेचा जाता है

सॉल्ट का जेनेरिक नाम कंपोजिशन और बीमारी को देखते हुए विशेष समिति तय करती है

किसी भी सॉल्‍ट का जेनेरिक नाम पूरी दुनिया में एक ही होता है

जेनेरिक दवा लेने पर डॉक्टर का लिखा सॉल्‍ट बेहद सस्ता होता है

महंगी ब्रांडेड दवा और उसी सॉल्ट की जेनेरिक मेडिसिन की कीमत में 5 से 10 गुना का अंतर हो सकता है

कई बार कीमतों में 90 फीसदी तक का फर्क भी हो सकता है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें