Goosebumps: कुछ अनुभवों से क्यों खड़े हो जाते हैं इंसान के रोंगटे?
जब आपके साथ कोई हैरान करने वाली घटना घटती होगी, तो आपके रोएं खड़े हो जाते होंगे.
गूसबंप्स, पाइलोइरेक्शन का नतीजा होते हैं. इसमें शरीर के रोएं खड़े हो जाते हैं.
स्किन सिकुड़ जाती है जिससे बालों की जड़ों के पास उठा हुआ आकार बन जाता है.
पाइलोइरेक्टर मसल्स इंसान के रोएं के पास जुड़ी होती हैं.
पाइलोइरेक्शन सिंपथेटिक नर्वस सिस्टम द्वारा निर्देशित एक स्वैच्छिक प्रतिक्रिया है.
ये ठंड, भय या चौंकाने वाले अनुभव से प्राप्त होती है.
गूसबंप्स इंसानों के लिए नहीं, उन जानवरों के लिए फायदेमंद हैं जिनके बाल ज्यादा होते हैं.
मसल कॉन्ट्रैक्ट होने से बाल फूलकर खड़े हो जाते हैं. बालों में हवा भर जाती है.
ठंडी जगहों पर रहने वाले जानवरों के रोएं खड़े होते हैं. हवा भरने से ठंड कम लगती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें