क्या होता है अंतरिम बजट, कब होता है पेश?

1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया गया.

अंतरिम बजट को 2 स्थितियों में पेश किया जाता है.

पहला कि सरकार के पास पूर्ण बजट पेश करने के लिए समय न हो.

Burst

दूसरा जब बजट के तुरंत बाद आम चुनाव होने वाले हों.

Station Clock
Dot

इस बार अंतरिम बजट दूसरे कारण की वजह से पेश हो रहा है.

Burst

अंतरिम बजट में सरकार जारी वित्त वर्ष के बचे महीनों के लिए खर्च की अनुमति देती है.

भारत में वित्त वर्ष अप्रैल से मार्च का होता है.

Blue Rings

फिलहाल वित्त वर्ष 2023-24 चल रहा है जो 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा.

Blue Rings

आम चुनाव के बाद जो भी सरकार आएगी वह पूर्ण बजट पेश करेगी.

Blue Rings
Blue Rings