कैसे बनता है?

कुट्टू का आटा

Rohit Jha/Lifestyle

व्रत में कुट्टू का आटा खाने से कई लोग बीमार हो गए ये खबरें रोजाना आती रहती है

कुट्टू को अंग्रेजी में बक व्हीट (Buckwheat) कहते हैं

कुट्टू को ओगला, ब्रेश और फाफड़ आदि भी कहते हैं इसकी खेती 6000 साल से हो रही है

कुट्टू के पौधे में पहले सफेद रंग के छोटे-छोटे फूल आते हैं

फिर ये फूल गुच्छे के आकार के फल में बदल जाते हैं

इन फलों को सुखाने के बाद भूरे रंग के छोटे-छोटे चने जैसे आकार के बीज निकलते हैं

इन्हीं को पीसकर कुट्टू का आटा तैयार किया जाता है

इसकी सेल्फ लाइफ बहुत कम होती है-डेढ़ महीने के अंदर खराब होता है

एक्सपायरी के बाद इसको खाने पर फूड प्वाइजनिंग होती है कुट्टू के आटे में मिलावट भी आम है इसीलिए लोग बीमार होते है

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें