Tilted Brush Stroke

ट्रेन का 3E कोच, बोले तो आम आदमी के लिए ठाठ

Tilted Brush Stroke

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में अब 3E कोच भी जोड़ दिए हैं.

Tilted Brush Stroke

इसमें कम किराये में एसी कोच में सफर की सुविधा मिलती है.

Tilted Brush Stroke

रेलवे ने इन्हें एसी इकोनॉमिक कोच नाम दिया है.

Tilted Brush Stroke

खास बात है कि इन कोच में किराया कम होता है और सुविधाएं एकदम टॉप.

Tilted Brush Stroke

इसमें थर्ड एसी की तरह ही सभी सुविधाएं दी जाती हैं.

Tilted Brush Stroke

3E कोच में थर्ड एसी की तरह बेडशीट और ब्लैंकेट मिलते हैं.

Tilted Brush Stroke

रेलवे ने एसी इकोनॉमी कोच को 2021 में शुरू किया था.

Tilted Brush Stroke

फिलहाल, 3E कोच की सुविधा चुनिंदा ट्रेनों में है.

Tilted Brush Stroke

बुकिंग के दौरान स्लीपर कोच के बाद 3E में बुकिंग का ऑप्शन आता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें