गिनते-गिनते थक जाओगे, NPS के फायदे हैं बहुत
सरकार की इस योजना से आप रिटायरमेंट के बाद पेंशन पा सकते हैं.
पैसा इक्विटी, कॉर्पोरेट बॉन्ड्स और सरकारी सिक्योरिटीज में लगता है.
इसमें फंड मैनेजमेंट शुल्क भी लगभग न के बराबर ही लगता है.
सेक्शन 80c और 80ccd(1b) में 2 लाख रुपये तक पर टैक्स छूट.
PFRDA द्वारा संचालित है. मतलब सुरक्षा की सरकारी गारंटी है.
रिटर्न फिक्स्ड इनकम प्लान से कहीं बेहतर मिलने की संभावनाएं ह
ैं.
खास जरूरत के वक्त 25% तक पैसा निकासी की भी सुविधा है.
60% फंड पर बिना टैक्स के हाथ में आता है. 40% से पेंशन बनती है.
रिटायरमेंट के बाद यह स्कीम स्टेबल आय का जरिया बनती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें