ब्लड प्रेशर की नॉर्मल रेंज क्या है? कब हो जाती है हाइपरटेंशन की समस्या
आज के दौर में बड़ी संख्या में लोग हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हो रहे हैं.
WHO के अनुसार दुनिया में करीब 128 करोड़ लोग हाई बीपी के मरीज बन चुके हैं.
ब्लड प्रेशर लंबे समय तक हाई रहे, तो इससे हार्ट डिजीज पैदा हो सकती है.
अब सवाल है कि ब्लड प्रेशर कितना हो, तब इसे नॉर्मल माना जाता है. जान लेते हैं.
अगर वयस्कों का ब्लड प्रेशर 120/80 mm Hg हो, तब इसे नॉर्मल माना जाता है.
सिस्टोलिक प्रेशर 120 और डायस्टोलिक प्रेशर 80 mm Hg या कम होना चाहिए.
सिस्टोलिक प्रेशर 120-129 और डायस्टोलिक प्रेशर 80 हो तब बॉर्डर लाइन होती है.
सिस्टोलिक प्रेशर 130-139 व डायस्टोलिक 80-89 हो, तो Stage 1 हाइपरटेंशन है.
अगर बीपी की रेंज 180 से ज्यादा हो जाए, तब यह सीवियर हाइपरटेंशन है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें