कितना होता है नॉर्मल ब्लड प्रेशर? कब हो जाता है हाई

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या इन दिनों तेजी से बढ़ रही है.

WHO के अनुसार विश्व में बीपी के 128 करोड़ मरीज हैं.

अब सवाल उठता है कि नॉर्मल ब्लड प्रेशर कितना होता है.

AHA के मुताबिक नॉर्मल बीपी 120/80 mm Hg होता है

सिस्टोलिक प्रेशर 120 mm Hg से कम होना चाहिए.

डायस्टोलिक प्रेशर 80 mm Hg से कम हो, तो यह नॉर्मल है.

ब्लड प्रेशर 129-85 mm Hg हो, तो यह बॉर्डरलाइन है.

बीपी 130-90 mm Hg से ज्यादा है, तो हाई माना जाता है.

180-120 mm Hg से ज्यादा हो, तो यह बेहद खतरनाक है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें