क्या है

रैट फीवर

Rohit Jha/Trending

रैट फीवर को लेप्टोस्पायरोसिसके नाम से भी जाना जाता है

यह एक जीवाणु से फैलता है

यह बुखार जानवरों से इंसानों और जानवरों में भी फैल सकता है

Rat Fever लेप्टोस्पिरा जीनस बैक्टीरिया के कारण पनप जाता है

यह संक्रमित जानवरों के मूत्र से फैलता है

यह बैक्टीरिया पानी या मिट्टी में कई हफ्तों या महीनों तक जीवित रह सकते हैं

रैट फीवर या लेप्टोस्पायरोसिस बारिश के मौसम में या अधिक बारिश में फैलता है

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र या हालात पैदा होने पर जब चूहों की संख्या बढ़ जाती है

रैट फीवर के फैलने की सबसे बड़ी वजह चूहे होते हैं

संक्रमित चूहों के मूत्र में काफी लेप्टोस्पायर्स होते हैं

जब ये बाढ़ के पानी में मिलते हैं तो संक्रमण फैला देते हैं

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें