RO में पीने के पानी का कितना होना चाहिए TDS लेवल?
आजकल काफी सारे घरों में RO टेक्नोलॉजी वाला वाटर फिल्टर लगा होता है.
वाटर फिल्टर का काम होता है पानी से गंदगी को दूर करना और सेफ TDS लेवल का पानी देना.
TDS का मतलब टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स होता है.
ये पानी में मौजूद ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक सब्सटेंस होते हैं.
इनमें मिनरल, सॉल्ट, मेटल आदि होते हैं.
RO यानी रिवर्स ऑस्मोसिस के जरिए पानी से इन डिसॉल्व्ड सॉलिड्स को रिमूव किया जाता है.
Kent ने अपने ब्लॉग में बताया है कि 50-150 ppm TDS लेवल पीने के लिए सबसे सेफ होता है.
वहीं, 150-250 ppm गुड और 250-300 फेयर की कैटेगरी में आता है.
इसी तरह 300-500 ppm का TDS लेवल पुअर माना जाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें