आ गई गोल्ड एफडी, सुरक्षा के साथ ब्याज भी
ज्यादातर लोग गोल्ड ज्वैलरी को सुरक्षा के लिए बैंक लॉकर में रखते हैं.
लॉकर में सोना रखने के लिए बैंकों को पैसे देने पड़ते हैं.
लॉकर में सोना रखने के लिए बैंकों को पैसे देने पड़ते हैं.
लेकिन, अगर आपको बैंक में गोल्ड रखने के पैसे मिलने लगें तो कैसा लगेगा?
ऐसा चाहिए तो सोने की FD (फिक्स डिपॉजिट) करवा दीजिए.
SBI ग्राहकों को R-GDS स्कीम ऑफर कर रहा है.
इस योजना में सोना जमा कराने पर ब्याज मिलता है.
खास बात है कि गोल्ड सुरक्षित भी रहता है और आमदनी भी होती है.
R-GDS में 3 अलग-अलग अवधि में गोल्ड जमा होता है.
इस गोल्ड एफडी पर ब्याज की दर 0.50% से 2.50% है.
क्लिक