फ्रॉड कॉल से बचाने के लिए जारी नए नंबर में क्या है खास?

सरकार 160 से शुरू होने वाली नंबर शृंखला जारी करेगी.

इसका इस्तेमाल मार्केटिंग व सर्विस कॉल करने वाली कंपनियां करेंगी.

इससे फर्जी और सही कॉल में अंतर करने में आसानी होगी.

यह शृंखला 1600एबीसीएक्सएक्सएक्स प्रारूप में जारी होगी.

इसमें एबी दूरसंचार सर्किल का कोड दिखाएगा.

जैसे कि दिल्ली के लिए 11 और मुबंई के लिए 22.

सी वाला अंक टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर की पहचान देगा.

‘एक्सएक्सएक्स’ 000-999 के बीच के अंक होंगे.

इस तरह से 10 अंकों का फोन नंबर तैयार हो जाएगा.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें