शेयर बाजार ज्ञान : क्या है स्टॉप लॉस?
बाजार में ऐसी कंडीशन को आप खुद सेट कर सकते हैं. इसे स्टॉप लॉस कहते हैं.
स्टॉप लॉस पर एग्जिट करने से बड़े नुकसान से बचा जा सकता है.
स्टॉप लॉस लगाने से पहले नुकसान की सीमा तय कर ली जाती है.
इसमें आप पहले से शेयर को बेचने के लिए ऑर्डर लगा देते हैं.
जैसे 100 रुपये के शेयर पर 5 रुपये का स्टॉप लॉस 95 रुपये होगा.
इस तरह की सेल को स्टॉप लॉस सेल ऑर्डर कहा जाता है.
यदि इसे न लगाया जाए तो शेयर गिरकर 90 और फिर 80 भी जा सकता है.
शेयर के ज्यादा गिरने से नुकसान भी बड़ा हो सकता है.
अच्छे ट्रेडर अपने प्रॉफिट से पहले लॉस निर्धारित करते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें