शेयरों में स्टॉप लॉस कितना जरूरी, कैसे करता है काम?

CHANDRASHEKHAR

Burst

शेयर बाजार में कारोबार करने के लिए स्टॉप लॉस बहुत जरूरी होता है.

लेकिन, क्या आप जानते हैं स्टॉप लॉस का मतलब क्या है.

ट्रेड के दौरान स्टॉप लॉस कैसे और कब लगाया जाता है.

दरअसल, स्टॉप लॉस किसी भी ऑर्डर में किसी निश्चित कीमत पर पहुंचने पर ट्रेड को बंद करने का निर्देश होता है. 

इसके जरिए निवेशक अपने नुकसान को सीमित कर सकता है. 

अगर आपने कोई शेयर 50 रुपये पर खरीदा 65 रुपये के टारगेट के लिए..

तो 45 रुपये स्टॉप लॉस लगाना समझदारी भरा फैसला होता है. 

जैसे ही शेयर का भाव 45 रुपये पर आता है तो स्टॉप लॉस हिट हो जाता है.

इस तरह आप सौदे से सीमित नुकसान के साथ निकल जाते हैं.