Moneycontrol News July 09, 2024

By Roopali Sharma

बेडरूम की दीवारों के लिए बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन!

बेडरूम की दीवारों के लिए रंगों के कलर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करना बिल्कुल नया ट्रेंड है. बेडरूम की दीवारों पर अलग-अलग रंगों के तालमेल से कमरा बेहद खूबसूरत नजर आता

बेडरूम की दीवारों के लिए

कमरे की दीवारों का रंग आपके मूड पर बहुत असर डालता है और साथ ही नींद पर भी. यहां ऐसे कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिनसे बेडरूम की फील खुशनुमा की जा सकती है

बेडरूम के कलर आईडिया 

पेस्टल ब्लू बेडरूम के लिए आइडियल है अगर आपको एक शांति और सुकून वाली फील चाहिए. इसके साथ व्हाइट फर्नीचर और कलरफुल डेकोर बेस्ट रहेगा

पेस्टल ब्लू

लाइलक पेंट कलर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ व्हाइट का कॉम्बिनेशन अच्छा लगेगा. अगर आप डुअल कलर चाहते हैं

लाइलक पेंट कलर

ग्रे के डीप शेड जैसे चारकोल या शार्क ग्रे उनके लिए अच्छा है जिन्हें होम डेकोर में हल्की-फुल्की थीम चाहिए

ग्रे डीप शेड

बेडरूम को सुकून देने वाला कमरा बनाने के  लिए दीवारों को ब्लू और पेल पिंक के कॉन्बिनेशन से पेंट करना सचमुच अच्छा आईडिया है.  इन रंग के मेल से कमरे में आपको हमेशा एक नई ताजगी का एहसास होता है

ब्लू कलर

अगर आपको बोल्ड कलर्स अच्छे लगते हैं, तो बेडरूम की दीवारों के लिए टू कलर कॉम्बिनेशन में बर्न्ट ऑरेंज और चारकोल आपको काफी पसंद आएगा

ऑरेंज  कलर 

अगर आपको ग्रीन रंग पसंद है तो मिंट ग्रीन को चुनें. उसका सॉफ्ट शेड मूड बेहतर करने के लिए एस्थेटिक लुक भी देगा

मिंट ग्रीन

अगर आप इससे भी बेहतर विकल्प ढूंढ रहे  हैं, तो फिर आप अपने बेडरूम की दीवार पर लाल रंग का उपयोग कर सकते हैं जो वास्तु-शास्त्र के अनुसार बेहद प्रभावशाली और स्फूर्ति देने वाला होता है

बेडरूम की दीवार पर लाल रंग