सीने में होने वाला दर्द कहीं मिनी हार्ट अटैक के लक्षण तो नहीं!
Moneycontrol News July 02, 2024
By Roopali Sharma
हार्ट हमारे शरीर का एक अहम अंग माना जाता है. एक स्वस्थ शरीर के लिए हार्ट का हेल्दी रहना बहुत ही जरूरी है
हेल्दी हार्ट
यह हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है, जिसके Contractions से ही शरीर के अन्य हिस्सों में ब्लड फ्लो बेहतर तरीके से होता है
ब्लड फ्लो बेहतर
जब आप हार्ट अटैक शब्द सुनते हैं, तो आपको तुरंत हाथ से पकड़े हुए दिल की तस्वीरें याद आती हैं, लेकिन सभी हार्ट अटैक बड़े नहीं होते
हार्ट अटैक
कुछ हार्ट अटैक कम जानलेवा होते हैं और कुछ ही मिनटों तक चलते हैं इन्हें मिनी-हार्ट अटैक कहा जाता है. खैर, मिनी हार्ट अटैक हार्ट अटैक से काफी अलग है
मिनी हार्ट अटैक हार्ट अटैक से काफी अलग
आज इस स्टोरी में हम आपको मिनी हार्ट अटैक के बारे में विस्तार से बताएंगे. शायद हम में से ज़्यादातर लोग मिनी हार्ट अटैक से अनजान हैं, क्योंकि इसके लक्षण हार्ट अटैक के सामान्य लक्षणों से काफ़ी अलग होते हैं
मिनी हार्ट अटैक के बारे में
मिनी हार्ट अटैक, जिसे माइनर या माइल्ड हार्ट अटैक भी कहा जाता है, यह हार्ट अटैक जैसा ही महसूस हो सकता है, लेकिन इसके लक्षण हार्ट अटैक की तरह लंबे समय तक नहीं रहते हैं
मिनी हार्ट अटैक क्या है?
पेट का भारी होना, गैस, खट्टी डकार, पेट में जलन, पेट में दर्द. इससे मरीजों को लग सकता है कि उन्हें गैस्ट्रिक की समस्या हो गई है. लेकिन ऐसे कुछ लक्षण मिनी हार्ट अटैक के हो सकते हैं
पेट में परेशानी
फिरने या फिर काम ज्यादा करने पर सांस फूलने की शिकायत होने लगती है, जिससे मरीजों को लग सकता है कि उन्हें लंग्स से जुड़ी बीमारी हो गई है. लेकिन यह मिनी हार्ट अटैक के लक्षण हो सकते हैं
सांस फूलने की शिकायत
वृद्ध महिलाओं में भी मिनी हार्ट अटैक का खतरा रहता है. हाई ब्लड प्रेशर, क्रॉनिक किडनी डिजीज से प्रभावित मरीजों को मिनी हार्ट अटैक का खतरा अधिक रहता है
किन लोगों को है मिनी हार्ट अटैक का खतरा?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप मिनी हार्ट अटैक के खतरे से बचना चाहते हैं, तो एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें
हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो
कुछ मरीजों को मिनी हार्ट अटैक के कारण बहुत ही अधिक थकावट महसूस हो सकती है. इसलिए अगर आपके शरीर में इस तरह के लक्षण दिखे, तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह करें