क्या है शराब और इंटरनेट की लत का कनेक्शन?
इंसान के ऐसे कई जीन्स हैं जो नशे की आदत के कई बर्ताव के लिए जिम्मेदार होते हैं.
जबकि कुछ की तो एक से ज्यादा तरह नशे में भूमिका होती है.
ऐसे जीन्स और उनके वेरिएंट हैं जो कई तरह के नशीले बर्ताव को शुरू करते हैं.
लत को अनुवांशिकी रूप से परिभाषित किया जा सकता है.
तमाम नशों की लत का 32 प्रकार के जीन पॉलीमॉर्फीज्म या वेरिएंट से संबंध है.
कुछ जीन्स लोगों को कुछ नशों की लत के लिए आसान शिकार बना देते हैं.
इंटरनेट और शराब की लत का FOXN3 नाम के जीन्स से संबंध है.
इससे अलग-अलग लत के प्रति कमजोरी के बर्ताव एक से होने के कारण समझ में आएंगे.
यह जानकारी उपचार पद्धतियों के लिए बहुत ही काम की हो सकती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें