विनेश फोगाट ने अपनाया खास डाइट चार्ट, ऐसा है वर्कआउट रूटीन!

By Roopali Sharma

Moneycontrol News August 08, 2024

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में कमाल कर दिया था. उन्होंने 50 किलोग्राम भारवर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी

विनेश फागोट

विनेश फोगाट और भारत के लिए बुरी खबर है. पेरिस ओलंपिक 2024 में उनका वजन तय मानकों से अधिक पाया गया और पूरी प्रतियोगिता से उन्हें डिसक्वालिफाइड कर दिया गया है 

डिसक्वालीफाई हुई

इससे पहले विनेश फोगाट ने कई प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है. वह उन महिला पहलवानों में से एक हैं जो कभी हार नहीं मानती. विनेश अपनी मेहनत के दम पर दुनिया के सामने इतिहास रचने का इरादा रखती हैं

हार ना मानने का साहस

विनेश अपने खेल के प्रति फोकस रहने के लिए फिटनेस और खानपान का खूब ध्यान रखती हैं. वे खुद की फिटनेस के लिए किस तरह के डाइट रूटीन को फॉलो करती हैं, आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे

फिटनेस और खानपान

विनेश ने एक इंटरव्यू में अपने खानपान को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि मुझे घर का खाना पसंद है. उन्हें गर्म- गर्म रोटी घर के मक्खन और चटनी के साथ खाना पसंद है

पसंद है घर का खाना

विनेश ने बताया कि अब उनका खानपान बदल गया है. वे ट्रेनिंग से पहले अंडे, ओट्स, टमाटर और ब्रेड का सेवन करती हैं

नाश्ता

विनेश दोपहर के खाने में रोटी, सब्जी, प्रोटीन के लिए चना, राजमा, दही, सलाद आदि का सेवन करती हैं

लंच

विनेश के डिनर में रोटी, सलाद और अंडे शामिल होते हैं. विनेश शाम के समय ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन शेक लेती हैं

डिनर

विनेश ट्रेनिंग पर खास ध्यान देती हैं. वे सुबह और शाम दोनों टाइम ट्रेनिंग करती हैं. अपने शेड्यूल के मुताबिक, विनेश फोगाट वेट ट्रेनिंग, इंटेंस वर्कआउट और रेसलिंग प्रैक्टिस करती हैं

वर्कआउट रूटीन