कौनसा समय होता है High Tea का और कौनसा
Low Tea
का?
By Roopali Sharma
Moneycontrol News May 31, 2024
दोपहर की चाय को हाई टी कहा जाता है. पार्लर और बगीचे में बैठकर आराम से चाय की चुस्की लेने वाले को हाई टी परोसा जाता है
चाय की चुस्की
आजकल वर्किंग लोग शाम के स्नैकिंग को चाय कहते हैं. लोगों के पास शाम के नाश्ते करने का वक्त नहीं होता है इसलिए वह चाय किसी भी वक्त पी लेते हैं
शाम के स्नैकिंग को चाय
दोपहर की चाय की व्यवस्था 19वीं शताब्दी में अमीरों के लिए की गई थी. जो ब्रिटेन की फैक्ट्री में काम करते थे उनके लिए दोपहर के चाय की व्यवस्था की गई है
दोपहर चाय की व्यवस्था
पूरे दिन काम करने के बाद चाय और केक मजदूर के लिए एनर्जी का काम करते थे
मजदूर के लिए एनर्जी
दोपहर की चाय बिट्रिश
खाने की परंपरा है. दोपहर की चाय
, सैंडविच, स्कोन और केक के साथ बैठकर खाया जाता है
खाने के साथ चाय
चाय शाम के 4 बजे के आसपास परोसी जाती है. 19वीं शताब्दी में Anna Duchess of Bedford के कारण दोपहर की चाय में आई
शाम की High Tea
दोपहर के खाने के बाद सुस्ती होने लगती है. इस दौरान कॉफी टेबल पर
चाय के साथ सैंडविच और केक के साथ परोसा
जाता है
High Tea के साथ सैंडविच परोसा जाता था
लो टी के सुबह के नाश्ते और रात के 8 बजे के खाने के बीच लंबे अंतराल के बीच लिया जाता है
लो टी लेने का समय