रामा और श्यामा तुलसी में क्या अंतर होता है, कौन सी है ज्यादा शुभ

आदिकाल से ही तुलसी का पौधा सनातनी धर्म में पूजनीय है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी में माता लक्ष्मी का वास होता है.

तुलसी दो प्रकार की होती है, रामा तुलसी और श्यामा तुलसी.

लेकिन क्या आप इन दोनों तुलसी में अंतर कर सकते हैं.

आइए इन दोनों में अंतर आज आपको हम बताते हैं.

रामा तुलसी का रंग उज्जवल और हरा होता है.

श्यामा तुलसी का रंग गहरा बैंगनी होता है.

घरों में लगाने के लिए सर्वोत्तम रामा तुलसी होती है.

तुलसी और उज्जवल तुलसी के नाम से भी जाना जाता है.