अच्छे-अच्छे पीने वालों को भी नहीं पता स्कॉच और बर्बन में अतंर, जानें यहां

स्कॉच और बर्बन दोनों को व्हिस्की की कैटगरी में रखा जाता है. 

लेकिन ये दो अलग-अलग दुनिया और टेस्ट का प्रतिनिधित्व करती हैं.

अधिकांश उपभोक्ता स्कॉच और बर्बन में फर्क नहीं कर पाते हैं.

व्हिस्की एक प्रकार की डिस्टिल्ड शराब है जिसे अनाज के मैश से बनाया जाता है.

स्कॉच वो व्हिस्की है जो स्कॉच व्हिस्की एसोसिएशन द्वारा निर्धारित सख्त नियमों के तहत केवल स्कॉटलैंड में बनाई जाती है.

स्कॉच खासतौर पर माल्टेड जौ से बनाई जाती है. 

बर्बन व्हिस्की संयुक्त राज्य अमेरिका के केंटुकी राज्य में बनाई जाती है.

इसको बनाने में कम से कम 51 फीसद मक्के का इस्तेमाल करते हैं.

इसे कम से कम दो साल के लिए ओक बैरल में मेच्योर करने के लिए रखा जाता है.