मथुरा ईदगाह
पर विवाद
Rohit Jha/News
मथुरा के श्रीकृष्ण
जन्मभूमि मंदिर विवाद
से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है
हाई कोर्ट ने मंदिर
से सटी शाही ईदगाह
परिसर के सर्वे को मंजूरी
दे दी है
सर्वे किस तरह से
किया जाएगा, इसका तरीका 18 दिसंबर को
तय होगा
यह पूरा विवाद
13.37 एकड़ जमीन
को लेकर है
इस जमीन के
11 एकड़ में श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनी है
बाकी के
2.37 एकड़ में शाही
ईदगाह है
हिंदू पक्ष के
मुताबिक जहां ईदगाह
है वो मथुरा के राजा कंस की जेल थी
इसी जेल में
भगवान कृष्ण का
जन्म हुआ
मौजूदा ईदगाह है
वही वास्तव में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है
हिंदू पक्ष ने
ईदगाह परिसर में सर्वे
की मांग की है
याचिका भगवान
श्री कृष्ण विराजमान
और 7 अन्य लोगों ने दायर की है
वकीलों में हरिशंकर
जैन, विष्णु शंकर जैन, प्रभाष पांडेय और देवकी नंदन शामिल हैं
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI