लू को हल्के में मत लीजिए,जानलेवा होती है
हीटवेव
Moneycontrol News May 30, 2024
By Roopali Sharma
भारत में इस समय आग की लपटें निकल रही हैं. हवा भी भीषण गर्मी घुली हुई है. देश भर में गर्मी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है
दिल्ली के तीन केंद्रों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पास चला गया है तो राजस्थान और फलौदी जैसे शहरों में तापमान 50 को छू चुका है
मौसम विभाग के वैज्ञानिक भी कह रहे हैं ये गर्मी इतनी ज्यादा है कि इसमें जरा भी एक्सपोजर जानलेवा ही होगा
जब तापमान 48 डिग्री से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच घूमता है तो मानव शरीर के लिए कितना खतरनाक हो जाता है
48-50 डिग्री सेल्सियस तापमान तो मानव शरीर के लिए झेल पाना ही मुश्किल होता है
50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान के संपर्क में लंबे समय तक रहने से मस्तिष्क की सेल्स डेमेज हो सकती है
39°C से अधिक तापमान विभिन्न प्रकार की मस्तिष्क चोटों का कारण बन सकता है
गर्मी के कारण चकत्ते और अंदर का खून बाहर आने लगता है. त्वचा के पास की Blood Cells फट सकती हैं
50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में लंबे समय तक रहने से गर्मी से थकावट, हीटस्ट्रोक और यहां तक कि जान को भी खतरा होता है
जिन लोगों को पहले से ही डायबिटीज, हृदय रोग, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी है उनके लिए बढ़ते तापमान के और भी गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं