1 लीटर डीजल में
क्या माइलेज देती है जेसीबी
Rohit Jha/Auto
जेसीबी जैसी मशीनों
का माइलेज किलोमीटर में नहीं नापा जाता है
क्योंकि इनको दूरियां
कवर करने के लिए नहीं डिजाइन किया जाता है
इसलिए इनका
माइलेज घंटे के हिसाब
से मापा जाता है
एक जेसीबी यदि एक
घंटे तक स्टार्ट रहती है तो
ये 5 से 7 लीटर डीजल की खपत कर लेती है
अगर इस पर लोड
बढ़ाया जाता है तो ये खपत कई बार 10 लीटर तक भी पहुंच जाती है
जेसीबी का मेंटेनेंस
भी ज्यादा होता है
जेसीबी के अलग अलग मॉडल की पावर उसके साइज के हिसाब से होती है
ये 50 हॉर्स पावर
से लेकर 250 हॉर्स पावर
तक उपलब्ध है
हालांकि इसके इंजन की कैपेसिटी 3.0 लीटर से लेकर 6.0 लीटर तक ही सामान्य तौर पर होती है
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI