क्या है मानवता का भविष्य? दुनिया के पहले रोबोट CEO ने बताई ये बड़ी बातें

दुनिया में पहले रोबोट को किसी कंपनी की जिम्मेदारी मिली है.

इस रोबोट का नाम मीका है, जो पोलिश स्पिरिट्स फर्म डिक्टाडोर कंपनी का प्रमुख है. 

मीका का मानना है कि उनके जैसे और CEO जल्द ही दुनिया भर में उभरेंगे.

ऐसा इसलिए, क्योंकि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) व्यवसायों में मिश्रित हो जाएगा.

मिका का दावा है कि वह लाभ कमाने के लिए गेम चेंजर हैं.

क्योंकि, वह एक कर्मचारी के रूप में कभी भी छुट्टी और वेतन नहीं लेता है.

साथ ही बताया कि पैटर्न और एल्गोरिदम के आधार पर सही निर्णय लेने में सक्षम है.

ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि इंसानों से बेहतर काम रोबोट करेंगे.

बता दें, मीका को हैनसन रोबोटिक्स द्वारा विकसित किया गया है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें