कैसी है मंगल ग्रह की आंतरिक संरचना? जानिए नासा का जवाब
अंतरिक्ष में हर एक ग्रह की आंतरिक संरचना होती है.
इसके जरिए ये पता लगाया जाता है कि ये ग्रह कैसे बना है?
पृथ्वी की तरह वैज्ञानिक अब मंगल की आंतरिक संरचना को जानने की कोशिश कर रहे हैं.
इसी क्रम में वैज्ञानिकों ने एक बड़ी खोज की है.
दरअसल, वैज्ञानिकों को मंगल की धातु कोर के ऊपर पिघली हुई सिलिकेट की परत मिली है.
ये परत कोर से निकलने वाली गर्मी को रोकती है और उसे ठंडा न होने में मदद करती है.
कुछ वैज्ञानिक इस परत की तुलना ‘हीटिंग कंबल’ से कर रहे हैं.
साथ ही टीम का मानना है कि मंगल का कोर पिछले अनुमानों की तुलना में छोटा और सघन है.
बता दें कि इस खोज के लिए वैज्ञानिकों ने नासा के इनसाइट मिशन के डेटा का इस्तेमाल किया है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें