कहीं पेट दर्द कैंसर का संकेत तो नहीं कर रहा है!

by Roopali Sharma | SEP 05, 2024

कैंसर एक बेहद गंभीर और जानलेवा बीमारी है. हर साल दुनियाभर में लाखों लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा देते हैं

कैंसर कई प्रकार के होते हैं, जिसमें पेट का कैंसर भी शामिल है. इसे गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer) भी कहा जाता है

 पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर इलाज लेने से मरीज की जान बचाई जा सकती है. तो आइए जानते हैं पेट के कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में  

पेट में कैंसर होने पर मरीज को पेट में तेज दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है. अगर आपको लगातार पेट दर्द की समस्या बनी हुई है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं 

Stomach Ache

अगर लंबे समय तक ब्लोटिंग की समस्या बनी हुई है, तो यह पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है

Bloating In Stomach

सीने में जलन और दर्द भी पेट के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. दरअसल, पेट में कैंसर होने की स्थिति में पाचन क्रिया खराब हो जाती है

Chest Burning

अगर भूख में कमी आ रही है. भोजन निगलने में परेशानी हो रही है तो ये भी पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है

Loss Of Appetite

पेट के कैंसर से बचने के लिए जरूरी है कि जंक फूड का सेवन कम करें. रोज एक्सरसाइज करें और अपने वजन को मेंटेन रखें