ये है शादी के लिए परफेक्ट उम्र!

करियर की आपाधापी में यह सवाल अहम है कि शादी की क्या उम्र होनी चाहिए.

भारत में 20 से 25 साल की उम्र को शादी के लिए सही समझा जाता है.

बदलते वक्त के साथ 25 से 30 को सही उम्र बताने लगे हैं.

शादी करने के लिए सबसे सही उम्र आपके हिसाब से कितनी है?

कई लोगों के लिए 21-22 साल तो कई लोगों के लिए करियर सेट करने बाद या फिर 28-29 की उम्र में शादी करना सबसे सही है.

भारत में पुरुषों के लिए विवाह की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जबकि महिलाओं के लिए यह 18 वर्ष है.

शादी के लिए परफेक्ट उम्र का निर्धारण व्यक्ति की स्थिति, जीवनशैली, और सामाजिक परिपेक्ष्य के आधार पर होता है.

शादी करने की आदर्श उम्र, पहले पांच वर्षों में तलाक की सबसे कम संभावना के साथ, 28 से 32 वर्ष है.

इस उम्र में लोग न तो बहुत बूढ़े होते हैं और न ही बहुत युवा होते हैं.