EVOQ के शेयर एक झटके में क्यों 24% गिरे!

BSE लिस्टेड SME सेक्टर की फार्मा कंपनी EVOQ Remedies के शेयरों में जमकर मुनाफा वसूली हुई

इसके चलते शेयर में करीब 24% तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली

Evoq Remedies का शेयर BSE पर पिछले बंद भाव से 18% की गिरावट के साथ 13.10 रुपये पर खुला

 Marlexx Pharma Inc. से 136 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है

यह ऑर्डर High Quality Pharma Products डिलीवर करने के लिए है

 छोटी कंपनी को भारी ऑर्डर मिलने से निवेशक खुश हुए और स्टॉक खरीदने के लिए दौड़ पड़े

जिसके चलते शेयर में 20% का तगड़ा उछाल देखने को मिला और शेयर में तेजी देखी गई

 दो Trading Session में अपनी हिस्सेदारी को 73.5% से घटाकर 20% कर दिया

 ट्रेडिंग के दौरान EVOQ Remedies के शेयर ने BSE पर 15.3% तक क़ी गिरावट देखी 

Trading खत्म होने पर शेयर 8% से ज्यादा की गिरावट के साथ 15.5 रुपये पर सेटल हुआ

 Evoq Remedies स्टॉक पिछले दो Trading Session में 24% तक नीचे आ चुका है