बच्चे को स्कूल भेजने की क्या है सही उम्र, जानिए परफेक्ट Age-              - Lalit Kumar

अपने बच्चे को बिना रुलाए स्कूल भेजना हर पेरेंट्स का सपना होता है.

घर से एक बार को वे चले भी जाते हैं पर स्कूल देखते ही रोने लगते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि पेरेंट्स उन्हें बचपन से ही स्कूल और टीचर के नाम से डराते हैं. 

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा बिना रोए स्कूल जाए तो कुछ तरीके अपना सकते हैं. 

जानिए बच्चे को स्कूल भेजने की सही उम्र और स्कूल जाने के लिए कैसे तैयार करें.

बच्चे को स्कूल भेजने की सही उम्र 2.5 साल है. यह उम्र उनके लिए परफेक्ट है.

इस उम्र में बच्चे उन सभी एक्टिविटीज को कर सकते हैं जो स्कूल में कराई जाती है. 

बच्चा पहली बार स्कूल जाए तो पेरेंट्स एक्साइटेड हों तभी बच्चे में इंटरेस्ट आएगा. 

बच्चे को साथ बाजार लेकर जाएं और उसके मनपसंद की बोतल, स्कूल बैग दिलाएं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें