क्या है दुबई की दि वर्ल्ड प्रोजेक्ट?

दुबई, अपनी बड़ी बड़ी परियोजनाओं से दुनिया को चौंकाता आया है.

फिर चाहे दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज ख़लीफ़ा ही क्यों ना हो.

दि वर्ल्ड प्रोजेक्ट 260 छोटे छोटे द्वीपों का एक जाल है.

इस द्वीप समूह पर काम शुरू हुए, बीस बरस से भी ज़्यादा वक़्त बीत चुका है.

इस परियोजना की परिकल्पना, 260 आर्टिफ़िशियल द्वीपों के तौर पर की गई थी.

दि वर्ल्ड परियोजना दुबई के समुद्र तट से लगभग चार किलोमीटर दूर बनाई जा रही थी.

हर द्वीप का नाम उस देश, इलाक़े या शहर के नाम पर रखा गया है, जिस महाद्वीप में वो स्थित है.

इससे यहां आने वाले को दुनिया की अलग अलग संस्कृतियों की एक झलक देखने को मिलती.

ये कॉम्प्लेक्स 2026 में बनकर तैयार होना है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें