क्या देखी है आपने दुनिया की सबसे बड़ी आतिशबाजी?

दिवाली हो या शादी-ब्याह, बिना आतिशबाजी के मजा नहीं आता है.

क्योंकि, आसमान में फूटते पटाखे लोगों के दिल को छू जाते हैं.

ऐसे में सोशल मीडिया पर एक आतिशबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है.

आतिशबाजी का ये नजारा जिसने भी देखा, वो हैरान हो गया.

क्योंकि, इस आतिशबाजी की चमक आसमान में करीब एक किमी तक फैल गई.

जानकारी के मुताबिक, ये एक जापानी आतिशबाजी है जिसे योनशाकुदामा कहते हैं.

Credit:X/@gunsnrosesgirl3

इसे दुनिया की सबसे बड़ी आतिशबाजी में से एक माना जाता है.

इसको चलाने के लिए  420 किलो वजनी शैल का इस्तेमाल होता है.

Credit:X/@gunsnrosesgirl3

एक बार में इस आतिशबाजी के लिए करीब 1.25 लाख रुपये का खर्च आता है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें