क्या है ये MSP

जिसकी मांग कर रहे किसान!

Rohit Jha/News

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं

किसानों के ‘दिल्ली चलो’ (Delhi Chalo) आंदोलन में 150 से ज्यादा संगठन शामिल हैं

लेकिम ये आंदोलन क्यों हो रहा है इसके बारे में बताते हैं

ये एमएसपी यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस या न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए हो रहा है

MSP वह दर है जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदती है

यह किसानों की उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना अधिक होती है

केंद्र सरकार फसलों की एक न्यूनतम कीमत तय करती है

किसान की फसल के उतने दाम मिलना तय होता है चाहे बाजार में जो दाम हो

किसानों की मांग है कि MSP की गारंटी दी जाए

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें