क्या है X Disease क्या सही में है बीमारी

क्या है X Disease क्या सही में है बीमारी

Disease X नाम की बीमारी इस वक्त सोशल मीडिया पोस्ट एक्स (X) पर काफी ज्यादा सुर्खियों में है

ब्रिटिश वैज्ञानिक अज्ञात 'डिजीज एक्स' की वजह से होने वाली नई महामारी के खिलाफ टीका विकसित कर रहे हैं

जब से पोस्ट ऑनलाइन वायरल हो रही है तब से ही Google पर डिजीज एक्स के बारे में सर्चिंग बढ़ गईं

 कुछ लोग इसका किसी महामारी से संबंध खोज रहे हैं और दूसरे लोग इसके लक्षणों के बारे में जानकारी ढूंढ रहे हैं

कई सारे लोगों का कहना है कि यह कोविड से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो सकती है और इसकी वजह से लाखों लोगों की जान जा सकती है

फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि यह सच में कोई बीमारी है या फिर केवल अफवाह है

इस बारे में फिलहाल विश्व स्वास्थ संगठन (WHO) की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है

 ऐसा भी कहा जा रहा कि हेल्थ एक्सपर्ट्स ऐसी तैयारी कर रहे हैं कि अगर फिर से कोविड जैसी कोई महामारी आती है तो उससे निपटने के लिए पहले से तैयारी की जा सके

यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने एक चेतावनी जारी की है

जिसमें दावा किया गया है कि अगली महामारी कम से कम 50 मिलियन लोगों की जान ले सकती है

 उन्होंने आगे आगाह किया कि यह बीमारी कोरोना वायरस से सात गुना अधिक घातक साबित हो सकती है

सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर 'डिजीज एक्स' क्या है

सोशल मीडिया पर सवाल करते हुए लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर 'डिजीज एक्स' क्या है