ट्यूशन फीस को हिंदी में क्या कहते हैं
हमने कितने सारे दूसरी भाषा के शब्दों को अपना लिया है.
'ट्यूशन फीस' या 'ट्यूशन' शब्द भी हिंदी के नहीं हैं.
ट्यूशन फीस का हिंदी मतलब शिक्षण शुल्क है.
पढ़ाने के लिए मांगे जाने वाले शुल्क को शिक्षण शुल्क कहा जाता है.
ट्यूशन की सही स्पैलिंग tuition है.
tuition शब्द Anglo-French वर्ड tuycioun से बना है.
tuycioun के मायने हैं protection, care, custody.
ट्यूशन वह है जिसमें किसी भी इंस्ट्रक्शन या गाइडेंस के लिए पेमेंट की जाती है.
ये पेमेंट पढ़ाई के अलावा किसी और गाइडेंस के लिए भी हो सकती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें