क्या गर्भनाल बैंक, कितने काम के है.

गर्भनाल को लंबे समय तक सुरक्षित रखना फायदे का सौदा साबित हो रहा है.

गर्भनाल ब्‍लड स्‍टेम सेल से भरा होता है.

गर्भनाल ब्लड बैंक ऐसी सुविधा है, जो गर्भनाल रक्त को सुरक्षित करती है.

दुनियाभर में निजी और सार्वजनिक दोनों गर्भनाल ब्लड बैंक हैं. 

सार्वजनिक गर्भनाल रक्त बैंक गर्भनाल दान को स्वीकार करते हैं.

सार्वजनिक गर्भनाल रक्त बैंकिंग को मेडिकल सेक्‍टर में स्वीकार किया गया है.

प्राइवेट बैंक केवल गर्भनाल दाता या उसके परिवार के संभावित इस्‍तेमाल के लिए इसे सुरक्षित रखते हैं.

अमेरिका में प्राइवेट कॉर्ड ब्‍लड बैंक 2,000 डॉलर और सालाना शुल्क लेते हैं.

भारत में इसके लिए 56,500 रुपये से 5,53,000 रुपये तक वसूले जाते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें