जिंदगी की यही रीत हर के बाद भी जीत बच्चों को दे ये सीख!

by Roopali Sharma | FEB 28,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

बच्चों के पहले गुरु उनके माता-पिता को ही माना जाता है जो उन्हें अच्छे संस्कार सिखाते हैं. हर माता-पिता चाहते है की उनका बच्चा सभी लोगों से अच्छे से व्यवहार करे 

Image Credit: Canva

लेकिन क्या आप अपने बच्चे को ये सब करने की सही दिशा दिखा रहे की उसे क्या करना चाहिए क्या नहीं? आइये उन आदतों के बारे में जानते है

Image Credit: Canva

अच्छे माता-पिता वे हो सकते हैं जो अपने बच्चे के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताते हैं, स्थायी यादें और मजबूत बंधन बनाते हैं

Present Everyday Moments

Image Credit: Canva

जब माता-पिता अपनी गलतियों को स्वीकार करते हैं, तो वे ऐसा वातावरण बनाते हैं जहां विकास संभव है 

Handled Mistakes

Image Credit: Canva

जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, वे उन छोटे-छोटे पलों को गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ याद करते हैं और शायद उन्हें आगे बढ़ाने की इच्छा भी रखते हैं

Special Rituals

Image Credit: Canva

बच्चों की यादें अक्सर इस बात पर निर्भर करती हैं कि माता-पिता ने उनके प्रयासों को स्वीकार किया या नहीं  

Reactions To struggle

Image Credit: Canva

माता-पिता द्वारा अपने बच्चे को प्यार दिए जाने के कई सालों बाद भी, उन्हें अपनेपन का एहसास और भी ज़्यादा याद रहता है

Love & Affection

Image Credit: Canva

खुद की देखभाल करके, माता-पिता बच्चों को सिखाते हैं कि Personal Needs भावनात्मक और आत्म-विकास महत्वपूर्ण हैं

Balance Needs With Theirs

Image Credit: Canva

बच्चे स्वाभाविक रूप से नकलची होते हैं; वे यह देखकर सीखते हैं कि हम दूसरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और उनके बारे में कैसे बोलते हैं

Beliefs & Values