क्या आप धूप का चश्मा खरीदते समय इन बातों का रखते हैं ध्यान?

Moneycontrol News May 15, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी का मौसम आ चुका है ऐसे में तेज धूप से बचने के लिए सनग्लास पहनते हैं

 सनग्लास सूरज की आंखों को UV किरणो से और तेज रोशनी से आपकी आंखों तक पहुंचने से बचाता है

धूप में निकलने से पहले अपनी आंखों का ध्यान रखने के लिए चश्मा लगाना बेहद जरूरी होता है

ऐसे में अगर आप चश्मा खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखें

चश्मे में UV प्रोटेक्शन होना बेहद जरूरी होता है, जो आंखों को सूरज की खतरनाक किरणों से बचाता है

अगर ज्यादा धूप में रहना होता है तो हमेशा डार्क लेंस वाला ही चश्मा खरीदें

चश्मे का फ्रेम न तो टाइट होना चाहिए और न ही ढीला, तभी ये आपकी आंखों की सुरक्षा सही से कर पाएगा

चश्मा खरीदते वक्त उसकी क्वालिटी से कभी समझौता न करें सस्ते चश्मे खरीदने से बचें 

चश्मे को चेहरे पर लगाकर जरूर देखें कि ये आपके लुक के साथ कैसा लग रहा है