कैसे जानें बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट स्कूल मीटिंग पर
Moneycontrol News March 30, 2024
माता-पिता के बाद शिक्षक ही एक बच्चे को अच्छे से जानते हैं. इसलिए स्कूलों में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग होती है
पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का मकसद बच्चे के विकास से जुड़ी बातें आपस में शेयर करना है
ऐसे में इस मीटिंग के दौरान पेरेंट्स का बच्चे से जुड़ा सही सवाल पूछना बेहद जरूरी है
आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 जरूरी सवाल लेकर आए हैं, जिसे आप PTM में अपने बच्चे के टीचर से पूछ सकते हैं
PTM में जाने पर आप टीचर से बच्चे के व्यवहार के बारे में बातचीत जरूर करें. जिससे आपको पता चल सके कि बच्चे का व्यवहार कैसा है
About Behavior
आपका बच्चा किस विषय में तेज है और किस विषय में कमजोर है. इस बारे में भी टीचर से सवाल जरूर करें
About Subject
स्कूल में कई तरह की एक्टिविटीज होती रहती हैं. आपका बच्चा किस में पार्ट लेना पसंद करता है. इस बारे में भी शिक्षक से बात जरूर करें
About
Talents
बच्चा किस सब्जेक्ट के क्लास में कितना इंट्रेस्ट लेता है और वो क्लास वर्क टाइम पर पूरा करता है या नहीं, इस बारे में भी टीचर से बात जरूर करें
Class Performance
इन सवालों को पूछना जरूरी हो जाता है. जिससे आप अपने बच्चे की स्ट्रेंथ और वीकनेस का पता लगाकर इन पर काम कर सकें