'रायता' को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

भारत के पारंपरिक खाने में रायते का अपना ही महत्व है 

बिना रायते का ज़ायका लिए कोई भी दावत पूरी नहीं होती है

रायता को अगर इंग्लिश में मांगना हो, तो इसे क्या कहा जाएगा?

रायते की को अंग्रेज़ी में मिक्स कर्ड कहते हैं, जिसमें कोई भी चीज़ दही में मिल जाती हो

रायता विशुद्ध भारतीय डिश है, जिसे उत्पत्ति हिंदी भाषा में ही हुई

विदेश डिश में कर्ड सैलेड या फिर डिप इसकी तरह हैं, लेकिन रायता जैसे नहीं

रायता के अलावा गोलगप्पे को अंग्रेज़ी में वॉटर बॉल्स कहा जाता है 

हर किसी को पसंद होने वाले समोसे को इंग्लिश में रिसोल कहा जाता है 

कचौरी को पाई तो जलेबी को फनल केक कहा जाता है