Image Credit: Google

by Roopali Sharma | OCT 21, 2024

 Sprouts का सेवन करते समय ध्यान रखें ये Tips 

अंकुरित अनाज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, लेकिन इनके लाभों को अधिकतम करने के लिए इनका सेवन सावधानी से करना चाहिए

Image Credit: Google

अंकुरित अनाज को सुरक्षित और स्वस्थ तरीके से खाने के लिए इन महत्वपूर्ण नियमों का पालन करें. ताकि आपको अधिकतम लाभ मिले

Image Credit: Google

जहाँ तक संभव हो, अंकुरित अनाज के Source के बारे में पता करें. Organic और रूप से प्राप्त ऑप्शन अक्सर सुरक्षित और फ्रेश होते हैं

Image Credit: Google

Know The Source

अपने अंकुरित अनाज को भिगोने और धोने के लिए साफ और सुरक्षित पीने के पानी का उपयोग करें

Image Credit: Google

Safe & Clean Water

भिगोने के बाद, हर 12 घंटे में कम से कम दिन में दो बार अच्छी तरह से धोकर पानी निकाल दें

Image Credit: Google

Wash Well

अलग-अलग बीज अक्सर अलग-अलग समय पर अंकुरित होते हैं, इसलिए उन्हें अलग-अलग रखना उचित है

Image Credit: Google

Soak For Enough Time

अंकुरित अनाज को खाने से पहले हमेशा जांचें. अगर किसी भी लॉट का रंग बदल गया हो या उसमें से बदबू आ रही हो तो उसे फेंक देना चाहिए 

Image Credit: Google

Checking Before Consumption

सेवन से पहले स्प्राउट्स को उबाल लें. इसे कच्चा न खाएं, उबालने के बाद यह पचने में आसान हो जायेगा

Image Credit: Google

Eat Ater Boiling