कहीं भी घूमने जाने से पहले आप उस जगह के बारे में पता जरूर करते हैं. ताकि आप यात्रा का पूरा आनंद ले सकें
अगर आप थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं तो आपको यहां क्या देखना है और क्या करना है, इसकी जानकारी मिल गई होगी
दुनिया भर के पर्यटकों के बीच थाईलैंड एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है. देश के कोने कोने से लोग यहां घूमने आते हैं
थाईलैंड वाकई में एक खूबसूरत देश है लेकिन हर अच्छी चीज के साथ कुछ न कुछ बुराईयां भी आती हैं
हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जिनका ध्यान आपको थाईलैंड की ट्रिप के दौरान जरूर रखना चाहिए
थाईलैंड में बौद्ध मुख्य धर्म है और यहां के नागरिक इनका काफी सम्मान करते हैं. बुद्ध की प्रतिमा के पास खड़े होकर पोज़ देकर फोटो खिंचवाने से बचें
थाईलैंड घूमते वक्त आप जैसा चाहें वैसा पहनावा रख सकते हैं लेकिन अगर आप यहां के ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन करने जा रहे हैं तो ज्यादा खुले कपड़े पहनने से बचें
भिक्षुओं को बुद्धिस्ट मॉनेस्टिक कोड का पालन करना होता है. इस दौरान वे किसी भी महिला को छू तक नहीं सकते. अगर आप एक महिला हैं, तो आपको भिक्षुओं से लगभग 1 KM दूर बैठना चाहिए
थाइलैंड के सिनेमा हॉल में फिल्म शुरू होने से पहले किंग एंथम बजाया जाता है और हर कोई इनके सम्मान में खड़ा होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते, तो आपका अपमान किया जा सकता है
अगर आप थाईलैंड जाने की सोच रहे हैं तो आपको इन सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य है