अच्छी नींद के लिए जरूरी है ये उपाय

अच्छी नींद के लिए जरूरी है ये उपाय

भागदौड़ भरी जिंदगी और 24x7 जीवनशैली में एक बड़ी समस्या अनिंद्रा को लेकर उभरी है

आइए जानते हैं अच्छी नींद के लिए 8 जरूरी टिप्स क्या हैं

जब कभी सोने का मौका मिले तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप जरूरत से ज्यादा लंबी नींद लें

कई लोग सोने से पहले चाय या कॉफी का सेवन करते हैं. गर्म दूध भी अच्छी नींद लाने में सहायक होता है

कभी भी खाना खाने के ठीक बाद बिस्तर पर न जाएं. इसके साथ ही अच्छी नींद के लिए रात में हल्का भोजन लें

सोने से ठीक पहले योग करना या फिर कम थकाने वाला एक्सरसाइज या स्ट्रेचिंग आपके लिए लाभकारी हो सकता है

नींद और रोशनी को लेकर हर किसी की अपनी-अपनी सुविधा हो सकती है. लेकिन सबसे बेहतर होगा है कि आप कमरे में Medium पीली रोशनी रखें

जहां तक संभव हो सोने से पहले टीवी और फोन को बाय-बाय कर दें

कई लोग बिस्तर पर जाने के बाद दिनभर की घटनाओं और बातों पर सोच-विचार करने लगते हैं. यह गलत है