सांप से मुकाबला हो जाए तो क्‍या करें?

सांप सामने आ जाए तो सबकी हालत खराब हो जाती है.

लेकिन एक्‍सपर्ट ने 5 टिप्‍स दिए हैं, जिनसे आप बच सकते हैं.

पहला, सांप पर हमला करके, डराकर उसे हटाने का प्रयास न करें.

अगर आप सांपों को तंग नहीं करेंगे, तो वे खुद ब खुद चले जाएंगे.

दूसरा, अगर वे कहीं फंसे हुए हैं या कमरे में हैं, तो शांत‍ि बनाए रखें.

तीसरा, लाइट्स कम कर दें, इससे उनको खुद पर खतरा नहीं लगेगा.

चौथा, अगर कमरे में खुले में हैं तो तेज आवाज निकालें. वे भाग जाएंगे.

सांपों के कान नहीं होते, लेकिन वे कंपन के प्रति बहुत संवेदनशील होते हैं.

पांचवां, आप कुछ लकड़ियों को एक साथ पीटने का भी प्रयास कर सकते हैं.