लड्डू गोपाल के पुराने कपड़ों का क्या करें?
बहुत पुराने या फट चुके हों उन्हें लड्डू गोपाल को कभी नहीं पहनाना चाहिए.
ऐसे वस्त्रों को खंडित माना जाता है और यह पूजा के नियमों के अनुसार ठीक नहीं है.
पुराने या कटे-फटे वस्त्रों को कहीं भी रद्दी में न डालें और न ही इसे फेंके.
इन वस्त्रों को फेंकने के बजाय उन्हें श्रद्धा और सम्मान के साथ संभालकर रखना चाहिए.
पुराने वस्त्रों को धार्मिक विधि से किसी पवित्र नदी में विसर्जित कर दें.
आप लड्डू गोपाल के वस्त्रों का भूमि विसर्जन भी कर सकते हैं.
इसके लिए मिट्टी में लगभग एक फीट का गड्ढा खोदें. उसमें वस्त्र डालकर मिट्टी भर दें.
और फिर उसके ऊपर से कोई पौधा लगा दें.
नदी में विसर्जन, या भूमि विसर्जन. हर तरीका भगवान के प्रति आपकी भक्ति को दर्शाता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें