अक्सर माता-पिता बच्चों के पीछे पड़े रहते हैं कि वे दूध पीएं पर बच्चे दूध पीने को तैयार नहीं होते. दूध देखते ही नाक-मुंह सिकोड़ने लगते हैं
ऐसे में पेरेंट्स को यही चिंता सताती है कि अगर बच्चे दूध नहीं पीएंगे तो कैल्शियम कैसे मिलेगा
अगर आपकी भी चिंता यही है तो आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे फूड्स जो बच्चे के शरीर की कैल्शियम की जरूरत को पूरा करने में सक्षम हैं
संतरे के जूस में कैल्शियम और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में आप दूध की जगह इसका सेवन कर सकते हैं और बच्चों को तो इसका स्वाद खूब पसंद आता है
Fortified Orange Juice
टोफू सोया मिल्क से बना हुआ पनीर होता है जिसमें प्रोटीन और कैल्शियम की मात्रा भरपूर होती है. इतना ही नहीं इसमें दूध से ज्यादा कैल्शियम पाया जाता है
Tofu
दूध ही नहीं दूध से बने अन्य Products में भी कैल्शियम होता है. इसलिए उसे दही, चीज, पनीर आदि खिलाएं
Dairy Products
हरे रंग की गोभी की तरह दिखने वाली सब्जी ब्रोकली में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और दूध की जगह बच्चों को आप ब्रोकली सूप या फ्राइड ब्रोकली दे सकते हैं
Broccoli
बच्चों की डाइट में नट्स व ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें. इससे उनके शरीर को कई पोषक तत्व मिलेंगे
Nuts
दालें न केवल प्रोटीन बल्कि कैल्शियम भी प्रदान करती हैं. इसलिए अपने बच्चों को हर तरह की दालें खिलाएं
Pulses
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं